views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी और जलोदा जागीर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में करीब पौने दस क्विंटल डोडा-चूरा जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जब्त डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 46 लाख 17 हजार रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही एक बिना नंबर की बोलेरो पिकअप वाहन भी जब्त की गई। एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि छोटीसादड़ी क्षेत्र के बरवाड़ा देवल फंटे पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार बिना नंबर की बोलेरो पिकअप छोटीसादड़ी की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर वाहन चालक ने पुलिस टीम पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की और वाहन को जलोदा जागीर की ओर भगाने लगा। जलोदा जागीर थाने के थानाधिकारी को सूचित किया गया। दोनों थानों की टीम ने मिलकर राजपुरा फंटे के पास वाहन की घेराबंदी की और उसे रोका। तलाशी लेने पर वाहन में काले रंग के 49 प्लास्टिक कट्टों में 974.530 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा पाया गया। पुलिस ने वाहन चालक आरोपी पुनमचंद उर्फ गुडा पिता हेमराज निवासी साकरिया को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर अवैध डोडाचूरा परिवहन और पुलिस पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। जलोदा जागीर थाने में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।