3129
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ई.डब्ल्यू.एस. सरलीकरण हेतु चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या तथा बेगूं विधायक डॉ.सुरेश धाकड़ द्वारा राजस्थान विधानसभा से मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष को विधानसभा से सर्वसम्मत प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवाने बाबत सहमति पत्र प्रदान किया। सहमति पत्र के अनुसार केंद्र सरकार की नौकरियों व शिक्षा के अवसरों में आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिए कृषि भूमि एवं आवासीय भूखंड जैसी पात्रता शर्तें राजस्थान जैसे मरुस्थलीय प्रदेश के संदर्भ में अव्यावहारिक हैं। अतः केंद्र सरकार द्वारा इनमें राजस्थान के संदर्भ में अनुकूल संशोधन करा राजस्थान के निवासियों को राहत प्रदान करावें। नरेंद्र सिंह नरधारी ने बताया कि श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के स्वयंसेवकों द्वारा इस आशय के सहमति पत्र सभी जिलों के विधायकों से लिए जा रहे हैं। चित्तौड़गढ़ में विधायक द्वारा सहमति पत्र प्रदान करने के अवसर पर श्री क्षत्रिय युवक संघ के केंद्रीय कार्यकारी गंगा सिंह साजियाली,जौहर स्मृति संस्थान के पूर्व कोषाध्यक्ष नरपत सिंह भाटी,अजय पाल सिंह चरपोटिया,सोहन सिंह सावा,श्याम सिंह सहाड़ा, सौभाग्य सिंह हाड़ा की मोरवन आदि उपस्थित थे।