588
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। बजरंग दल चिकारड़ा मंडल की बैठक का आयोजन सांवरिया जी चौराहा स्थित खंडेलवाल प्रांगण में हुई। जानकारी में ओम प्रकाश खंडेलवाल द्वारा बताया कि आयोजित बैठक जिला अध्यक्ष प्यार चंद सेन , प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल के आतिथ्य में आयोजित हुई । आयोजित बैठक में चिकारड़ा नगर की टीम गठित की गई जिसमें बजरंग दल नगर संयोजक गोपाल मेनारिया ,सह संयोजक प्रियांशु सुथार सदस्यों में सुनील कुमार ,सूरज साहू, विष्णु मेनारिया , नारायण लाल, दिनेश गुर्जर ,सुरेश गुर्जर ,गणपत मेनारिया, मदन मेनारिया , सुरेश मेनारिया ,अशोक माली, नानालाल ,अर्जुन सुथार, शिवलाल मेनारिया थे। यहां यह बतादे की शनिवार को निंबाहेड़ा में विश्व हिंदू परिषद का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा । जिसमे गठित टीम भाग लेंगी । गठित टीम सहित कार्यकर्ताओं को निर्धारित स्थल पर 4:00 बजे पहुंचने हेतु विचार विमर्श किया गया। सभी पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं ने जय घोष के साथ बैठक का समापन किया।