1512
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। शुक्रवार को प्रातः से ही बूंदाबांदी के चलते मौसम में ठिठुरन के साथ शीतलहर के प्रकोप ने ग्रामीणों को हाल बेहाल कर दिया। गुरुवार रात्रि से ही मौसम खराब होने के साथ ही बूंदाबांदी जारी रही। 2 दिन से बादलों के चलते सूर्य भी नजर नहीं आया। ग्रामीण गर्म कपड़ों में दुबके रहे । इसके साथ ही जगह-जगह अलाव तापते रहे ग्रामीण । हालांकि रोजमर्रा के काम जारी रहे। मावठ और ओर शीतलहर के चलते ग्रामीणों के जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। वैसे देखा जाए तो इस मावठ से किसानों को फसलों में लाभ ही लाभ है। मावठ और सर्दी के चलते बाजारों में खरीदारों की रौनक कम रही। यहां यह बतादे की मावठ के चलते जहां एक ओर शीतलहर चलती रही वही मंगलवाड़ डूंगला मोरवन क्षेत्र में बारिश के चलते पानी रोड पर बहने लगा ।