1029
views
views
सीधा सवाल। चित्तौडगढ़। खेल हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाते है साथ ही हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करते है। खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या शुक्रवार को ग्राम तुम्बड़िया में अखिल मेवाड़ सुखवाल समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित खिलाड़ियो, आयोजको व ग्रामिणो को सम्बोधित कर रहे थे।
तुम्बड़िया सरपंच प्रतिनिधी रामप्रसाद सुखवाल ने बताया की अखिल मेवाड़ सुखवाल समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवा चरण के शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय पुष्कर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल पाण्डिया, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष इंदिरा सुखवाल, चित्तौड़ जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त ओझा व बद्री लाल श्रृंगी कोटा थे। तीन दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता में क्रिकेट कबड्डी और वॉलीबॉल की कुल 70 टीमे भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेगी।
उदघाटन अवसर पर राजीव जोशी, तुम्बड़िया सरपंच भेरूलाल सुखवाल, राजु चराणा, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष सुनील सुखवाल पारलिया, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अंबालाल सुखवाल बनाकिया, मदनलाल जाट, शंभू लाल जाट, मांगीलाल पुरोहित, रामचंद्र सुखवाल, गुलाब सुखवाल, कालू सुखवाल, कान्हा सुखवाल, गोपी लाल सुखवाल, रामपाल सुखवाल, भैरू शंकर सुखवाल, मिट्ठू लाल सुखवाल, मुकेश सुखवाल, सीताराम सुखवाल, पप्पू लाल सुखवाल, मनोहर लाल सुखवाल, अनिल जाट, संजय सुखवाल, रवि सुखवाल, नरेश सुखवाल आदि उपस्थित थे।
उदघाटन अवसर पर राजीव जोशी, तुम्बड़िया सरपंच भेरूलाल सुखवाल, राजु चराणा, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष सुनील सुखवाल पारलिया, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अंबालाल सुखवाल बनाकिया, मदनलाल जाट, शंभू लाल जाट, मांगीलाल पुरोहित, रामचंद्र सुखवाल, गुलाब सुखवाल, कालू सुखवाल, कान्हा सुखवाल, गोपी लाल सुखवाल, रामपाल सुखवाल, भैरू शंकर सुखवाल, मिट्ठू लाल सुखवाल, मुकेश सुखवाल, सीताराम सुखवाल, पप्पू लाल सुखवाल, मनोहर लाल सुखवाल, अनिल जाट, संजय सुखवाल, रवि सुखवाल, नरेश सुखवाल आदि उपस्थित थे।