882
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शिक्षा विभाग में 38 वर्षों तक अपनी सेवाएं दे कर अल्पसंख्यक विभाग में 5 वर्षों तक प्रोग्रामर के रूप में सेवा करने के बाद 20 जनवरी 2025 को अहमदाबाद के राजस्थान हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। शोरगर अपने पीछे दो पुत्र व तीन पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए। शोरगर ने गाड़ी लोहार स्कूल, रोलाहेड़ा, कांटी व पारसोली स्कूल सहित कई विद्यालयों में सेवाएं दी।
शोरगर को 21 जनवरी मंगलवार को 2 बजे सुपुर्द खाक गाजी बादशाह कब्रिस्तान में किया गया।