651
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। नगर के पीएमश्री रा.बा.उ.मा. विद्यालय में सोमवार को केरियर मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में केरियर संबंधी जानकारियां दी। जानकारी के अनुसार राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के तत्वावधान में सोमवार को पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व पार्षद रमेशचंद्र कोली के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व पार्षद मनीषा भट्ट, आशुतोष भट्ट, शीतल सोनी के विशिष्ट आतिथ्य कैरियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों द्वारा राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन, हेल्थ केयर, एलआईसी, आईटीआई, फाइनेंस, ऑनलाइन शॉपिंग, ब्यूटीपार्लर, मेहंदी कला, बूटीक, सिलाई, मिट्टी से बर्तन बनाना, केक एंड बेकर्स, ऑटो मोबाइल्स सहित अन्य व्यवसायिक क्षेत्र में छात्राओं को बेहतर भविष्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालयी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कालूराम मीणा ने अतिथियों और प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान एलआईसी शाखा प्रबंधक गिरीश कुमार मीणा, विकास अधिकारी कमलेश बाफना, स्थानीय विद्यालय के रघु त्रिपाठी, ऋतु चौधरी सहित विद्यालय स्टॉफ और छात्राएं उपस्थित थी।