1239
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बोराव क़स्बे के ग्राम प्रतापपूरा निवासी देवीलाल धाकड़ की पांचवीं पुण्यतिथि पर ओजस्विनी शिक्षण संस्थान में समस्त क्षेत्रवासी बोराव एवं टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 155 यूनिट रक्तदान संपन्न हुआ। शिविर में सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया इस शिविर में युवा वर्ग ने काफ़ी उत्साह दिखाया और कहा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में हिस्सा लेना ईश्वर की सच्ची सेवा करना है। इस शिविर का आयोजन ज़रूरतमंद मरीजों की सेवा हेतु किया गया। रक्तदान बहुत ही जीवनदायिनी सेवाकार्य है इसलिए सभी को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए सभी क्षेत्रवासी व टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के रक्तवीरों ने शिविर में भाग लिया। रक्त संग्रहण श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ की टीम द्वारा किया गया। इस पुनीत कार्य के लिए सभी रक्तदाताओं का व क्षेत्रवासीयो का आभार स्वर्गीय धाकड़ के छोटे भाई शंभूलाल धाकड़ और पुत्र डॉ.विनोद कुमार धाकड़ व लोकेश कुमार धाकड़ ने किया।