views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र की बंबोरी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के उपचुनाव का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। कुल 56.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें देखी गईं, हालांकि दोपहर बाद मतदान की गति कुछ धीमी पड़ गई। मतदान प्रक्रिया के लिए कुल चार मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। एक मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने से मतदान कुछ देर के लिए बाधित हुआ, लेकिन प्रशासन ने तुरंत नई मशीन की व्यवस्था कर मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही, और पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया। एडिशनल एसपी गोपाल लाल हिंडोनिया ने मतदान केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। सरपंच पद के इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी देऊ बाई मीणा और कांग्रेस प्रत्याशी कमला बाई मीणा के बीच मुकाबला हुआ। मतदान के बाद हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी देऊ बाई मीणा को 311 मतों से विजयी घोषित किया गया। चुनाव प्रक्रिया तहसीलदार राजकुमार सारेल की देखरेख में संपन्न हुई। कुल 3,189 मतदाताओं में से 1,809 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे कुल मतदान प्रतिशत 56.72 रहा। मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू हुई, जिसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतगणना केंद्रों पर पुलिस बल की कड़ी निगरानी रही। यह उपचुनाव पूर्व सरपंच भूरी बाई मीणा के निधन के कारण आयोजित किया गया था। भाजपा प्रत्याशी देऊ बाई मीणा की जीत पर समर्थकों में उत्साह देखा गया, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कमला बाई मीणा को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान जलोदा जागीर थाना अधिकारी मांगीलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता मुस्तेद रहा।