views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला क्लब संस्थान द्वारा संचालित नेहरू पार्क के सामने स्थित तरणताल का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला उपवन संरक्षक राहुल झांझरिया ने मोली बंधन खोलकर शुरुआत की।
तरणताल की संचालिका मधुबाला सनाढ्य ने बताया कि बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग सत्र निर्धारित किए गए हैं, जहां प्रशिक्षित कोच के मार्गदर्शन में तैराकी का अभ्यास कराया जाएगा।
इस उद्घाटन समारोह में जिला क्लब संस्थान के उपाध्यक्ष भरत माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष अर्जुन मूंदड़ा, सचिव अरुण चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट कृष्ण गोपाल व्यास, डॉ. गजेंद्र जादौन, गोपाल चौखड़ा, सुनील मालीवाल, पूर्व सचिव शरद गंगवार, आजीवन सदस्य सीपी शर्मा, एडवोकेट प्रदीप काबरा, एडवोकेट महेंद्र मेड़तिया, एडवोकेट अरविंद वैष्णव, डॉ. रिजवान, आदित्य सक्सेना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी आगंतुकों का पारंपरिक तिलक एवं पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया, जिसका दायित्व अनिल सनाढ्य ने निभाया।
तरणताल की महिला प्रशिक्षक ज्योति सनाढ्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक स्विमिंग पूल संचालित रहेगा। सप्ताह में गुरुवार को रखरखाव हेतु अवकाश रखा गया है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क देकर पंजीयन करा सकते हैं और तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।