777
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। जिले के किशन करेरी गांव में वर्ल्ड फॉरेस्ट डे मनाया गया। डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया एवं ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसायटी किशन करेरी के सहयोग से जन- जागरूकता एवं वन संरक्षण के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसाइटी के भेरूलाल पुरोहित ने बताया कि वर्ल्ड फॉरेस्ट डे एवं वर्ल्ड वॉटर डे से जुडे कार्यक्रम आयोजित होंगे । यह पक्षी विहार तालाब पर रखा गया जिसमें शुक्रवार सायं स्कूली बच्चों ने तालाब पर विजिट किया, तालाब पर स्थानीय संघठन के सदस्यों ने पैड पौधों के बारे में जानकारी दी, पक्षी दर्शन करवाए, पक्षियों के बारे में जानकारियां दी, इस दौरान प्रतिभागियों वन संरक्षण एवं जल संरक्षण के विषय पर पेंटिंग्स बनाई ! डब्लू डब्लू एफ इंडिया द्वारा 60 "अर्थ हावर" मूवमेंट चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से शनिवार को तालाब पर ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसायटी किशन करेरी के सदस्य ग्रामीण एवं छात्र सहभागी होंगे ।इस दौरान तालाब किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को साफ किया जाएगा । गांव के चौराहे एवं नुक्कड़ पर जन जागरूक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जल को बचाने एवं सीमित उपभोग हेतु प्रेरित किया जाएगा । घर में उपयोग किए जा रहे पानी का आंगन में छोटा बगीचा बनाकर दोहरा उपयोग करते हुए नाली के द्वारा पानी से जन्म दिन पुण्य स्मृति एवं वर्षगांठ पर एक पौधा लगाने की अपील की जा रही है । रात्रि 8:30 से 9:30 तक अपने घरों की बिजली बंद रखने की अपील भी की जा रही है ।सभी इस अभियान के सहभागी बनकर सफल बनाए ।