1050
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। दुर्गा वाहिनी द्वारा आगामी राम नवमी के कार्यक्रम की तैयारियो के क्रम में शनिवार को नगर के कुमावत समाज के फागोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमे ठाकुर जी के साथ होली खेली और होली के गीत गाये गए तथा उपस्थित सभी मातृ शक्ति को 6 अप्रैल को आयोजित शोभायात्रा में पूरे समाज सहित भाग लेने का आग्रह किया गया । सभी उपस्थित मातृ शक्ति ने पूरी उत्सुकता से कार्यक्रम में भाग लेने हेतु उत्साह दिखाया। तत्पश्चात दुर्गा वाहिनी , मातृ शक्ति की बहनों द्वारा स्वर्णकार समाज के फागोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां समाज की महिलाओं द्वारा दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका अंजलि सेन मातृ शक्ति जिला संयोजिका शिवानी साहू व मातृ शक्ति नगर संयोजिका सपना कीर का उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया अपने उद्बोधन में नगर संयोजिका अंजली सेन ने कहा कि सकल हिंदू समाज की एक रूपता दिखाने हेतु सर्व हिंदू समाज की मातृ शक्ति को शोभायात्रा मेंअधिक से अधिक संख्या में शामिल होना चाहिए । सभी उपस्थित महिलाओं द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । बैठक में पूर्वा साहू
प्रीति मीणा दीपिका भांड,चंचल कुशवाह,भगवती शर्मा,पलक कुशवाह सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित थी।