693
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। जे.के. सीमेंट द्वारा सामाजिक सरोकार एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों के तहत यदुपति सिंघानिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में विश्व जल दिवस के अवसर पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. साथ ही एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा, माइंस हेड यतेन्द्र शर्मा, क्षेत्रीय रेंजर वन विभाग सुनील यादव, प्रदूषण नियंत्रण विभाग से अंकुश मीणा एवं सूर्य प्रताप, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत जल संरक्षण रैली से हुई। जे.के. सीमेंट के टेक्निकल हेड राजेश सोनी ने यदुपति सिंघानिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में जल संरक्षण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में यदुपति सिंघानिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रशिक्षणार्थि, अनुदेशक, जे.के. सीमेंट के पदाधिकारीयो ने भाग लिया और निकटवर्ती रिहायशी क्षेत्रों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नारे लगाए।
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, मॉडल प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ पोस्टर एवं मॉडल प्रदर्शन आयोजित किए गए और विजेताओं को पारितोषिक एवं प्रशश्ति पत्र दिए गए। यदुपति सिंघानिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने "जल बचाओ" विषय पर एक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें पानी की बर्बादी के दुष्प्रभावों और संरक्षण के उपायों को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने अपने संबोधन में जल संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि "जल ही जीवन है और इसके विवेकपूर्ण उपयोग से ही हम आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे संरक्षित कर सकते हैं।" उन्होंने जे.के. सीमेंट द्वारा जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पर्यावरणीय संकट के असंतुलन से ग्लेशियरों पर पड़ रहे दुष्प्रभावों और विश्व में बढ़ रहे जल संकट पर चिंता व्यक्त की और सभी को जल संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में संस्थान प्राचार्य के एल जोशी ने स्वागत भाषण दिया और जे.के.सीमेंट के पर्यावरण हेड चंद्रकांत तिवारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन मूमल रावत एवं माधुरी सिंह ने किया।
इस कार्यक्रम में सीएसआर से भुवनेश सिंह एवं राहुल कुमार की टीम, पर्यावरण से रवि पाटीदार और उनकी टीम, सुरक्षा से दुष्यंतसिंह ने और एचआर से सत्यदेव पानेरी ने विशेष सहयोग किया
जल के मितव्ययी उपयोग एवं संरक्षण के लिए वर्ष भर प्रयास करने के संकल्प के साथ वृक्षारोपण तथा पक्षियों के लिए परिडे लगाए और कार्यक्रम का समापन किया गया।