views
आरोपी 8 क्विंटल डोडा-चूरा और 20 किलो अफीम तस्करी में था वांछित, तस्करों ने पुलिस पर की थी फायरिंग

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी पुलिस की एनडीपीएस मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई लगातार जारी है। छोटीसादड़ी पुलिस 20 हजार के इनामी आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी एनडीपीएस के मामले में पिछले 2 साल से फरार चल रहा था। सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में 20 हजार के ईनामी वांछित आरोपी बाड़मेर निवासी दिनेश पुत्र बाबुराम बाबल विश्नोई को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि मामला 24 मार्च 2023 का है। तत्कालीन थानाधिकारी छोटीसादड़ी की टीम ने कारूंडा चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान दो स्कॉर्पियो गाड़ियों को रोकने की कोशिश की। परंतु, वाहन चालकों और उनके साथियों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग करते हुए गाड़ियों को रुद्राक्ष होटल की ओर भगा लिया। पुलिस टीम ने वाहन रोककर मौके से गिरधारी राम और रमेश कुमार को पकड़ा था। तलाशी के दौरान 803 किलोग्राम डोडा-चूरा और 20 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में खुलासा हुआ कि जब्तशुदा मादक पदार्थों में से कुछ मात्रा दिनेश बाबल ने मंगवाई थी, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। एजीटीएफ टीम जयपुर को सूचना मिली कि आरोपी दिनेश विश्नोई जोधपुर और आसपास के इलाकों में छिपा हुआ है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एजीटीएफ टीम ने उसे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर से डिटेन किया। सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में छोटीसादड़ी पुलिस टीम जोधपुर रवाना हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।