views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए बस्सी टोल पर एक मारुति स्विफ्ट कार से 54.250 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
सीबीएन को सूचना मिली थी कि राजस्थान नंबर की एक मारुति स्विफ्ट कार में दो व्यक्ति बेगू क्षेत्र से अवैध डोडा चूरा लेकर किशनगढ़ की ओर जा रहे हैं। इस पर सी.बी.एन. कोटा सेल और चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने संदिग्ध मार्गों पर निगरानी तेज कर दी। बलवंत नगर चौराहे पर संदिग्ध वाहन की पहचान होने के बाद अधिकारियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने तेज गति से वाहन भगाने का प्रयास किया।
टीम ने हाईवे पर पीछा कर बस्सी टोल पर कार को रोक लिया। तलाशी लेने पर कार से तीन बैग बरामद हुए, जिनमें कुल 54.250 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा पाया गया। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बरामद अवैध मादक पदार्थ और वाहन को जब्त कर लिया गया। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।