420
views
views

सीधा सवाल। कपासन। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत नव साक्षर शिक्षार्थियों की आकलन परीक्षा 23 मार्च को स्थानीय ब्लॉक के 23 पंचायतों के 57 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई। ब्लॉक साक्षरता समन्वयक अनिल कुमार चाष्टा के अनुसार उक्त परीक्षा हेतु कुल 111 वीक्षक पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारीयों द्वारा नियुक्त किए गए। इस परीक्षा हेतु स्थानीय ब्लॉक को 1510 शिक्षार्थियों का लक्ष्य आवंटित किया गया।जिसे 18 पंचायतों में 70 प्रति पंचायत तथा पांच पंचायतों में 50 प्रति पंचायत आवंटित किया गया। उक्त परीक्षा का आयोजन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के द्वारा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से नवसाक्षर शिक्षार्थियों की बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता का आकलन पढ़ना, लिखना एवं संख्या ज्ञान कौशल के आधार पर निर्मित प्रश्न पत्र के माध्यम से किया जा रहा है।शाम 5 बजे तक 379 पुरूषों व 940 महिलाओं सहित कुल 1319 नवसाक्षर शिक्षार्थियों ने परीक्षा दी।