462
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बापुलाल सिंघवी की 17 वी पुण्यतिथि पर संघवी परिवार ने बडोली माधोसिंह रोड पर स्थित कमल गौशाला में गौ माता संग सेवा कार्य के साथ मनाया गया। रविवार को सुबह सेकडो की तादाद मेें समाजजन सहित सिंघवी परिवार ने कमल गोशाला में पहूूंच कर गोमाताओ को दो ट्राली हरा चारा व गुड़ अर्पण किया। वही एक टेम्पो भर कर ताजा लाल टमाटर व पंछी कुंज में पक्षियों के लिए अन्न (मक्का दाना) समर्पण किया गया। वही आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुऐ गौ माता को ठण्डी हवा उपलब्ध हो उसके लिये गौशाला के लिये 20 पंखे भेंट किये। इस अवसर पर कमल गौशाला के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक नवलखा व सचिवि अजीत जैन ने सिंघवी परिवार के सदस्यों का उपर्णा ओढा कर स्वागत किया।