1512
views
views
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की प्रखंड बैठक बिनोता में आयोजित

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की प्रखंड बैठक देव डूंगरी तेजाजी मंदिर बिनोता पर पर रविवार जिला मंत्री भारत पालीवाल के अध्यक्षता में आयोजित की गई । विश्व हिंदू परिषद जिला प्रचार प्रमुख दिलीप बक्षी ने जानकारी देते हुऐ बताया कि बैठक विश्व हिंदू परिषद की आचार पद्धति के अनुसार महेश टेलर द्वारा आरंभ की गई आरम्भ में जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र धूत नें संगठन के बारे में जानकारी दी तत्पश्चात विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री भरत पालीवाल ने प्रखंड की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर उन्होंने संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की तथा सभी से खंड प्रखंड एवं ग्राम स्तर तक समिति का गठन करने की बात कही जिस पर सभी उपस्थित पदाधिकारी ने अपनी सहमति देते हुए युद्व स्तर से कार्य करने की संकल्प लिया उन्होंने आगामी चेत्र सुदी एकम सम्वत् 2082 तद्नसार 30 मार्च को नववर्ष को धुमधाम से मनाने हनुमान जन्मोत्सव एवं रामजन्मोत्सव को ग्राम समिति स्तर तक धूमधाम से मनाने का संकल्प दिलवाया उन्होंने आगामी माह में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्ग में अधिक से अधिक दायित्व कार्यकर्ता को सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया इस पर कई कार्यकर्ताओ ने प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित होने की सहमति दी। विभाग मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल क्या है? को स्पष्ट करते हुए बताया की जो संगठन समाज को सुरक्षा प्रदान करने ,संतों की रक्षा करने, मंदिरों का संरक्षण करने, व गोरक्षा सहित हिन्दु समाज के हित में तन मन धन से कार्य करता है वही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल है। उन्होने बताया संगठनों को मजबूत करना है तो संगठन के मूल मंत्र सत्संग को मजबूत करना होगा
उन्होने बताया विधर्मीयों को पता है कि हिन्दु समाज स्वार्थी समाज है और यही उनके पतन का कारण है हमे इन हालातो से निपटने के लिये अपने दायित्व के अनुसार ईमानदारी से कार्य करना होगा उन्होंने बताया सत्संग से संगठन को मजबूती मिलेगी और संगठन अगर मजबूत होगा तो हिंदू समाज संगठित और मजबूत बनेगा उन्होंने वर्तमान में देश में विभिन्न जगहों पर हो रहे लव जिहाद की घटनाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश लव जिहाद की दंष को भुगत रहा है अगर हम अभी एक नहीं हुए तो आने वाले समय में इससे भी गंभीर परिणाम भुगतना होगा इसके लिए उन्होंने कुटुंब व्यवस्था को मजबूत करने पर बोल दिया और कहा यह हमें परिवार के साथ बैठना उनके विचारों को जानना उनके साथ समय बिताना अति आवश्यक है कुटुंब व्यवस्था मजबूत होगी तो हमारा परिवार मजबूत होगा और जिससे हमारा संगठन मजबूत होगा और संगठन मजबूत से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण होगा। उन्होंने हाली हाल ही संपन्न हुई प्रयागराज में राष्ट्रीय बैठक का वर्णन करते हुए बताया की जनसंख्या संतुलन देश की ज्वलंत समस्या है उसे पर भी हिंदू समाज का विचार करना चाहिए, साथ ही मंदिर मठ जो सरकारी नियंत्रण में है उनको मंदिर मुक्ति आंदोलन के जरिए मुक्त करना होगा ओर मंदिरों में चढ़ावे की राशि का उपयोग सिर्फ और सिर्फ हिंदू समाज के उत्थान के लिये हो इसके लिये सरकार को पाबंद करना होगा उन्होंने आगामी नव वर्ष हनुमान जन्मोत्सव एवं राम उत्सव को ग्राम स्तरीय स्तर पर धूमधाम से बनाने का आग्रह किया बैठक में प्रखंड मंत्री धनराज कुमावत ने विभिन्न खण्ड के दायित्वों की घोशणा करते हुऐ खोडिप अध्यक्ष जगदीष डांगी ,मन्त्री पद पर कन्हैया लाल कुमावत ,बाडी खण्ड संयोजक रंग लाल रावत केली खण्ड उपाध्यक्ष रणवीर सिंह सहयोजक अम्बालाल सेन ,सह मन्त्री ईश्वर गायरी,गो रक्षा प्रमुख शम्भुलाल भील, बिनोता संयोजक दिनेश धाकड को दायित्व सोंपा गया बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री धनराज कुमावत ने किया परिचय रितेश सोनी ने करवाया अंत में शांति पाठ महेश टेलर ने किया ।