views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी पुलिस में बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के मामले में दस साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुख्यात तस्कर कमल राणा का मुख्य सहयोगी है।
छोटीसादड़ी सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत छोटीसादड़ी पुलिस ने यह कार्रवाई की। थाना छोटीसादड़ी में एनडीपीएस एक्ट की के तहत कुल 23 आरोपियों को नामजद किया गया था। मुख्य आरोपी कमल सिंह राणा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा अपराधी है। राजस्थान और मध्य प्रदेश पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 70 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि कमल राणा पर अवैध हथियारों की तस्करी, लूट, हत्या, अपहरण, धोखाधड़ी, चोरी और फिरौती जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी विजय आंजना कमल राणा को आर्थिक और भौतिक मदद प्रदान करता था। वह राणा को पुलिस से बचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर शरण दिलाने और एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में मदद करता था। साथ ही ड्रग्स की तस्करी से कमाए गए पैसों से खरीदी गई संपत्तियों की देखभाल भी करता था। पुलिस को सूचना मिली थी कि विजय आंजना छोटीसादड़ी में आने वाला है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी अचलपुरा निवासी विज्जू उर्फ विजय पुत्र शिवलाल आंजना गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी विजय के खिलाफ विभिन्न जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है।
यह थी पुलिस टीम
कार्यवाही में सीआई प्रवीण टांक के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक शिवराम गुर्जर, एएसआई सुल्तान सिंह, हेड कांस्टेबल जगदीश, हेड कांस्टेबल सुरेश जाट, कांस्टेबल अविनाश, रामराज, धर्मेन्द्र सिंह शामिल थे।