882
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा मेवाड़ के वीर योद्धा महाराणा सांगा के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी को लेकर निंबाहेड़ा के स्थानीय पत्रकार संगठन मेवाड़ प्रेस क्लब ने कड़ा विरोध दर्ज कराया।
मेवाड़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और पत्रकारों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन निंबाहेड़ा उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को सौंपा। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा भी मौजूद रहे, जिन्होंने भी सांसद के बयान की कड़ी निंदा की।
मेवाड़ प्रेस क्लब के संरक्षक मानवेंद्र सिंह चौहान,अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल और महासचिव रजनीश कोतवाल ने कहा कि महाराणा सांगा का अपमान संपूर्ण मेवाड़, राजस्थान और भारत के गौरव का अपमान है। महाराणा सांगा ने अपने जीवनकाल में असंख्य युद्धों में वीरता दिखाई और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। ऐसे महापुरुष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना न केवल ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करना है, बल्कि समाज में भ्रामक धारणाएं फैलाने की कोशिश भी है।