357
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्व हिंदू परिषद ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान की कड़ी निंदा की है। इस संबंध में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सपा सांसद द्वारा की गई टिप्पणी को भारतीय समाज और इतिहास की मर्यादा के खिलाफ बताया गया और इसके लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष किशन पिछोलिया ने आरोप लगाया कि यह बयान न केवल ऐतिहासिक तथ्यों का अपमान है, बल्कि यह समाज में असहमति और उन्माद पैदा करने का प्रयास है । इस तरह के बयान पूरी तरह से अक्षम्य है तथा तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है । संगठन के जिला मंत्री चंद्र शेखर सोनी ने मांग की कि सपा सांसद को तुरंत निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इस ज्ञापन सौंपने से पहले विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। बजरंग दल जिला संयोजक मनोज साहू ने कहा कि इस तरह के बयान से समाज में विभाजन और अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है। विहिप के प्रांत प्रचार सह प्रमुख अनिल चतुर्वेदी ने कहा कि आज कल सस्ती लोकप्रियता हाँसिल करने के लिए कोई भी एरा गेरा नेता कुछ भी बयान दे देता है इसको हिंदू समाज बर्दास्त नहीं करेगा और इसका जवाब देने में सक्षम है। विश्व हिंदू परिषद ने सरकार से अपील की है कि वह इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करें और सपा सांसद के खिलाफ उचित कदम उठाए। नगर मंत्री अभिनन्दन काबरा ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक सपा सांसद इस मुद्दे पर सार्वजनिक माफ़ी नहीं माँगते वह इस मुद्दे को उठाते रहेंगे और इस तरह के बयान देने वालों के खिलाफ लगातार आवाज उठाएंगे। यह ज्ञापन विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ, जिनमें भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव कमल जैन, प्रांतीय वित्त सचिव बालकिशन धूत, शाखा अध्यक्ष नविन वर्डिया, नव निर्वाचित सचिव राजेश खण्डेलवाल, पूर्व अध्यक्ष ऋषभ सुराणा, राजकुमार कुमावत, इंद्रमल सेठिया, सुधीर जैन, लता पांडिया, मंजुलता वैद्य, मनोज सोनी, मदन त्रिपाठी, बृजेश साहू, प्रेम लड्ढा, राजेश राव, बलराम मूंदड़ा, चंद्रेश शर्मा, विजय महावीर कीर, गोपाल छिपा, बबलेश शर्मा, महावीर बड़कतिया, सागर व्यास, आशीष वैष्णव, मुरली साहू, प्रकाश जाट, दशरथ सिंह, दीपक गंगवाल, जय सिंह वाघेला, हमीर सिंह, राकेश खाब्या, कुलदीप शर्मा, अंकुर भट्टी, मोहित छिपा, छोटू सिंह, पंकज जीनगर, ललित वेद, सुमित हेड़ा, मोनू गुजर, दिलीप जोशी, राकेश मूंदड़ा, विजय व्यास, अजय राज सिंह तथा बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित थे।