views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती 14 अप्रेल को लेकर अनुसूचित जाति, जनजाति महासभा की बैठक रविवार 23 मार्च को नेहरू पार्क में हुई जिसमें जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
जानकारी देते हुए रामेश्वर बैरवा ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि सेनि तहसीलदार शिवनारायण मल्होत्रा, अभा सफाई मजदूर प्रदेश उपाध्यक्ष विजय चौहान, दलित महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरूण कंडारा, रेगर समाज छात्रावास अध्यक्ष जानकीलाल रेगर, रतनदेव मोहिल, प्रकाश राठौड़, एडवोकेट चमन मीणा, रतन मीणा, हम भारत के लोग संगठन के संयोजक कौशल किशोर बिलवाल, पूर्व रेगर समाज छात्रावास अध्यक्ष अम्बालाल शेरसिया, महिला मंडल से ललिता रेगर, रेखा बैरवा, वर्षा बैरवा, कुसुम मेघवाल थे। बैठक की अध्यक्षता प्रोफेसर निर्मल देसाई ने की।
बैठक में जयंती को लेकर कार्यक्रम तय किये गये जिसमें 14 अप्रेल को प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण होगा, इसके पश्चात् प्रातः सवा 9 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो किला रोड़ से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए ऑडिटोरियम सभास्थल पर पहुँचेगी जहाँ सामाजिक एवं राजकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
रतनदेव मोहिल ने बताया कि आगामी बैठक नेहरू पार्क में ही रविवार 30 मार्च को प्रातः 10 बजे आयोजित होगी जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बैठक में अम्बेडकर ब्लड फाउण्डेशन के मनोज बैरवा, बैरवा समाज वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल बैरवा, अभा बैरवा समाज जिलाध्यक्ष रामेश्वर बैरवा, वाल्मीकि समाज के युवा जिलाध्यक्ष संजय लोठ, रेगर समाज के छात्रावास जिलाध्यक्ष जानकीलाल रेगर, पार्षद बहादूर बैरवा, धोबी समाज युवा जिलाध्यक्ष सुनील रजक, अजय रजक, रामपाल रेगर, सूरजमल, मौसम अली, उदयलाल रेगर, भेरूलाल जटिया, मानपुरा सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र रेगर, मनोहर बैरवा, नाथुलाल जटिया, मुकेश चौधरी, पुष्कर बैरवा, प्रभुलाल बैरवा, योगेश अटवाल, धर्मराज, सूरज घावरी, राहूल लोठ, पश्चिम रेलवे वाणिज्य विभाग अध्यक्ष सालगराम, अभा सफाई कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेन्द्र राठौड़, शेट्टी वाल्मीकि, श्यामलाल बैरवा, ओमप्रकाश, रामपाल, अभिषेक, राजेन्द्र मेघवाल, रमेश मीणा, गोपाल, ज्योति, गोवर्धनलाल, कन्हैयालाल, सत्यनारायण, सुमित आदि उपस्थित रहे।