945
views
views

सीधा सवाल कपासन। हाईवे मार्ग स्थित दुर्गा माता मंदिर पर महावीर नवयुवक मंडल के चुनाव हुए। जिनमें राहुल जैन को अध्यक्ष और डॉ. अनिल बाफना को मंत्री पद के लिए निर्विरोध चुना गया।श्रमण संघ अध्यक्ष एस.पी. सिरोया ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला और उपरना पहनाकर शपथ दिलाई। नई कार्यकारिणी ने आगामी चातुर्मास को ऐतिहासिक और आध्यात्मिक बनाने का संकल्प लिया। सभी युवा मंडल के साथियों ने एकजुट होकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।इस अवसर पर मंत्री प्रकाश आंचलिया,कोषाध्यक्ष रूप लाल डांगी,शंकर लाल लोढ़ा,छीतर खाब्या, अनिल बाघमार, प्रदीप चंडालिया, हेमंत सिरोया, अनिल दूगड़, अविनाश दुग्गड, अर्पित सावला,कपिल बाफना,सुनील लोढ़ा, रतन चंडालिया, आशीष आंचलिया, गजेंद्र ढीलीवाल और कैलाश चंडालिया सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।