882
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं ने दशा माता पर्व पर बड़ी संख्या में पीपल की पूजा अर्चना कर घर परिवार में सुख समृद्धि एवं मंगल की कामना की।इस दौरान सुबह चार बजे से ही महिलाएं पूजन के लिए निकल पड़ीं।दशा माता पर्व पर महिलाएं ढोल के साथ गीत गाते एवं नृत्य करते हुए पूजा स्थलों तक पहुंचीं।इस दौरान महिलाओं ने परिवार की सुख समृद्धि के लिए व्रत रखा।उन्होंने पीपल की पूजा अर्चना की और दशा माता की कथा सुनी।पिछले दस दिनों से चल रहा कथा श्रवण का अनुष्ठान भी पूरा हुआ।राजेश्वर सरोवर की पाल पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई।यहां महिलाओं को पूजा के लिए इंतजार करना पड़ा। महिलाओं ने गीतों पर जमकर नृत्य किया।शहर के अन्य प्रमुख पूजा स्थलों में पुरानी कचहरी, संतोषी माता मंदिर के पास मामा महादेव चबूतरा और गोपाल द्वारा,खारी बावड़ी के बालाजी मंदिर, पंचमुखी बालाजी मंदिर और चुंगी नाका स्थित मंदिर, पिपलेश्वर महादेव मंदिर,रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर महिलाओं ने घर परिवार एवं क्षेत्र में खुशहाली की कामना को लेकर पूजा की एवं और दशा माता की कथा का श्रवण किया।दशा माता महापर्व पर क्षेत्र की प्रमुख समाज सेविका किन्नर नीलोफर भूआ ने ढोल नगाड़ों के साथ सैकड़ो महिलाओं की उपस्थिति में क्षेत्र में खुशहाली की कामना को लेकर पूजा अर्चना की एवं दशा माता की कथा श्रवण किया।