3591
views
views

सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र में भट्टों का बामनिया तुर्किया मार्ग पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे के उपरांत उपचार के दौरान में आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रही छात्रा की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार तुर्कीया खुर्द गांव की तीन छात्राएं शनिवार को पैदल भट्टों का बामनिया परीक्षा केंद्र जा रही थीं।इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा भट्टों का बामनिया तुर्किया मार्ग पर हुआ।हादसे में भावना कुमावत, कोमल गाडरी और पूनम जाट घायल हो गईं। भावना और कोमल की हालत गंभीर होने पर दोनों को उदयपुर रेफर किया गया।ए एस आई श्याम लाल ने बताया कि सोमवार को दुर्घटना के उपरांत उपचार के दौरान उदयपुर के चिकित्सालय में भावना की मौत हो गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। छात्रा कोमल का अभी भी उदयपुर के एक निजी चिकित्सालय में उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।