252
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ।राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम चित्तौडगढ के अतंर्गत विश्व क्षय रोग दिवस सोमवार को बडे उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया।
जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ राकेश भटनागर ने बताया कि प्रतिवर्ष 24 मार्च को विश्व भर में क्षय रोग दिवस मनाया जाता है, जिसके अन्तर्गत इस वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन 24 फरवरी 2025 से 24 मार्च 2025 तक पुरे महिने तक किया गया, जिसके अन्तर्गत जिले में प्रत्येक ब्लॉक पर निम्न गतिविधियों पेशन्ट प्रोवाइडर मिटिंग, सामादायिक मिटिग, टीबी मुक्त कार्यस्थल, स्कुल, कॉलेजों एवं पंचायतो पर संगोष्ठी कार्यक्रमों एवं स्कुल के विद्यार्थीयो के द्वारा रैली निकाली गयी एवं लोंगो ने टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ ली।
24 मार्च विश्व क्षय रोग दिवस पर श्री सांवलिया जी जिला चिकित्सालय चित्तौडगढ में हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लोगो ने टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प लिया।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थीयों के लिए पीएसएम विभाग द्वारा टीबी रोग पर क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजय रहें प्रतिभागियों को कार्यक्रम द्वारा पारितोषिक देकर प्रोत्साहित किया गया। चित्तौडगढ पंचायत समिति सभागार में आयोजित पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों को टीबी उन्मूलन एवं टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सभी को टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ दिलायी।