6531
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। चित्तौड़गढ़ जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने रविवार को एमपी राजस्थान बॉर्डर की जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक बाईक पर सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 5 किलो 688 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एमपी के निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत अधिकाधिक कार्यवाही हेतू एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन एंव डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव व थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा राम सुमेर पु नि के सुपर विजन में रविवार को थाना इंचार्ज कन्हैया लाल उप निरीक्षक व पुलिस जाप्ता हैड कानि. हरविन्दर सिंह, कानि. रणजीत, राकेश,, विजयसिंह, रामकेश, विरेन्द्र सिह व सरियाराम के नीमच- चितौड़गढ़ हाईवे रोड जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौराने नीमच की तरफ से एक मोटर साईकिल आई जिसको रूकवाने का प्रयास किया गया तो मोटर साईकिल के चालक ने मोटर साईकिल को वापस मोड पर भगा ले जाने का प्रयास किया, जिसको बड़ी मुश्किल से घेरा देकर रूकवाया जाकर उनके कब्जे शुदा बैग की तलाशी ली गई तो बैग मे से 06 पारदर्शी प्लास्टिक की थैलियो मे भरी अवैध अफीम का कुल वजन 5 किलो 688 ग्राम हुआ। उक्त अवैध अफीम व मोटर साईकिल को जब्त कर दोनों आरोपियों एमपी के नीमच जिले के बोरदिया खुर्द थाना नीमच सीटी 20 वर्षीय अरूण सिह पुत्र विक्रम सिह व 46 वर्षीय जीवन सिह पुत्र ईश्वर सिह सोधिया राजपुत को गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।