views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। स्थानीय बूंदी रोड स्थित दरगाह शरीफ हजरत नसीर शाह दाता रहमतुल्ला अलैह परिसर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सेवा द्वारा रमजान शरीफ के पाक माह में रोजेदारों के लिए एक भव्य इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से गाय के दूध से बने शरबत और खजूर से रोजा इफ्तार कराया गया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सेवा के जिला उपाध्यक्ष जुल्फिकार छीपा ने इस आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय संयोजक सेवा आबिद शेख के सानिध्य में आयोजित किया गया। शेख ने रोजेदारों का गर्मजोशी से इस्तकबाल करते हुए रमजान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रमजान का महीना तप, तपस्या और त्याग का महीना है। इस महीने में रोजदारों की दुआ खुदा के दरबार में जल्दी कबूल होती है। कार्यक्रम के दौरान, मुल्क की सलामती, तरक्की, खुशहाली और अमन चैन के लिए दुआ की गई। इस मौके पर समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें एहसान गोरी, इरफान गोरी, एडवोकेट सैयद गुलशेर अहमद, मोहम्मद हुसैन कुरैशी, फैजान छिपा, अमान छिपा, मोहम्मद हनी छिपा, मोहम्मद सनी छिपा, अनस छिपा, नदीम शेख, खालिद शेख, शाहिद मंसूरी, इकबाल कुरैशी, मुजफ्फर हुसैन लोहार (कालू), रईस नीलगर, खुर्शीद नीलगर, और हाजी मोहम्मद रफीक शेख सहित अन्य समाज के बुजुर्ग और नौजवान शामिल थे।