462
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। मंजरी फाउंडेशन, एल एंड टी फाइनेंस और राजीविका के सहयोग से ग्राम पंचायत बुल में साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला के मुख्य अतिथि कपासन पुलिस उप अधीक्षक हरजीलाल यादव विशिष्ट अतिथि बुल संरपच सोहन गुर्जर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस उप अधीक्षक यादव ने कहा की आज के समय में मोबाइल का जितना ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है उसके आधार पर साइबर फ्राड भी बड़ रहा है इसलिए हमे इन फ्राड से सावधान रहना है और लालच देने वाली हर काल से हमे बचना चाहिए इसी के साथ राज सिटीजन ऐप के बारे में बताया और उपस्थित महिलाओ से उसे डाउन लोड कर एक्टिवेट करना सिखाया और बताया कि जब भी आप मुसीबत में हो तो तुरंत इस ऐप का इस्तेमाल कर पुलिस से मदद मांग सकते है ताकि पुलिस तुरंत मदद के लिए आ जायेगी। कलस्टर मैनेजर जीवन कंवर ने बताया की हमारे यहाँ समूह चल रहे है जिनमे महिलाएं जुड़ी हुई है। उन्हे समय समय पर सुरक्षा संबधी जानकारी हम देते रहते हैं।
बैंक मित्रा तारा माली ने कहा कि बैंक कभी भी ओटीपी या खाते संबंधी जानकारी नहीं मांगता है।और यदि कोई फोन ऐसी जानकारी मांगता है तो वह फ्रॉड करने वाला काल है। उसको तुरंत काट देना चाहिए।
मंजरी की टीम लीडर मोनिका बिजरणीया ने कहा कि ऐसी कोई फ्रॉड काल आपके पास आती हैं या आपके साथ किसी भी प्रकार का डिजिटल, साइबर या बैंक फ्रॉड होता है तो तुरंत उसकी सूचना साइबर सुरक्षा नम्बर 1930 पर दे ताकि आपकी मदद की जा सके।
आज के इस कार्यक्रम में डिजिटल सखी यशोदा, पार्वती और राजीविका से कृषि सखी दुर्गा, लक्ष्मी सहित राजीविका से जुड़ी 40 से अधिक महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में डिजिटल सखी कोशल्या गर्ग ने सभी उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त किया। भूपालसागर थाने से आये एएसआई जमना त्रिपाठी, तेजमल मीणा का धन्यवाद आभार व्यक्त किया ।