525
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर।
स्थानीय कस्बे के समीप रेलवे लाईन पर स्थित मनोकामना सिद्ध बालाजी मंदिर पर बीती रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरो में मन्दिर में लगे दान पात्र का ताला लोहे के सरिये को मदद से तोड़कर दानपात्र में पड़ी नकदी निकाल ले गए। साथ ही मन्दिर परिसर में बने हुए एक कमरे में चोरी करने के दौरान कमरे में रखा पूरा सामान बिखेर दिया । प्रातः जब स्थानीय लोग मन्दिर में दर्शन और पूजा अर्चना करने आये तब लोगो ने देखा की मन्दिर का दानपात्र का ढक्कन खुला पड़ा हुआ है और पास में दानपात्र का टूटा हुआ ताला और एक लोहे का सरिया पड़ा हुआ है और दानपात्र की सारी नगदी घायब है । लोगो ने मंदिर में चोरी की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी । सूचना पर थानाधिकारी लादूलाल सोलंकी मय जाप्ता तुरन्त प्रभाव से मौके पर पहुँचे और चोरी के घटना स्थल का मौका मुआयना किया । वही स्थानिय पुलिस क्षेत्र में विभिन्न लोकेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरो की तलाश में जुटी।