21021
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटी सादड़ी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक ईको कार से 96 किलो 485 ग्राम अवैध डोडा-चूरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में एक महिला आरोपी भी पकड़ी गई है। छोटीसादड़ी सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि नेशनल हाईवे पर गश्त के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध ईको गाड़ी दिखी। गाड़ी के पास खड़े दो पुरुष और एक महिला पुलिस को देखकर घबरा गए और छिपने की कोशिश करने लगे। उनकी संदिग्ध हरकतों से पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई।
पुलिस जांच में ईको गाड़ी से चार कट्टों में भरकर रखा गया 96 किलो 485 ग्राम अधकुचला डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मध्यप्रदेश के नीमच जिले के देवीलाल मालवीय, जयपुर जिले के मुखत्यार खां उर्फ लड्डु और मध्यप्रदेश के दमोह जिले की प्रीति ठाकुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये तस्कर अवैध मादक पदार्थ को एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाने की फिराक में थे। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य साथियों और नेटवर्क की जांच कर रही है।
एसपी विनीत कुमार बंसल ने कहा साफ किया है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। छोटी सादड़ी पुलिस की इस शानदार कार्रवाई से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में एसआई नारायणलाल, एएसआई शिवराम गुर्जर, शंकरलाल, कांस्टेबल महेश कुमार, रामराज, धमेन्द्र सिंह, रविन्द्र, महिला कांस्टेबल सोम कंवर टीम में शामिल रही।