504
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। विश्व क्षय रोग दिवस पर सोमवार को जिला चिकित्सालय से जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र निंबाहेड़ा के छात्र-छात्राओं ने विश्व क्षय रोग पर टीबी कि शपथ लेकर भारत को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया। रैली को हरी झंडी जिला निंबाहेड़ा चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राघव सिंह ,खंड मुक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराधा मीणा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंसूर अहमद, डॉक्टर के .आसिफ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवना किया।नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई इस रैलीका समापन पी ऍम ओ ऑफिस पर हुआ जहाँ पर क्षय रोग विषय पर निदान बताया गया। इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक जितेंद्र सिंघवी नर्सिंग ऑफिसर मनीष तोलंबिया STSमुकेश कुमार राठौड़ STLS पिंटू खटीक. नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की अध्यापिका ज्योति नायर आदि उपस्थित थी छात्र, छात्राओं को रैली के बाद टीबी की शपथ वरिष्ठ डॉ. मंसूर अहमद के सानिध्य में दिलाई गई।