840
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा के निर्माणाधीन नवीन भवन में सीटी स्कैन मशीन के शीघ्र स्थापित करने के लिए पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के निर्देश पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया तथा सबंधित ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के द्वारा क्षेत्र की जनता को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में विधायक कृपलानी के निर्देश पर जिला चिकित्सालय के निर्माणाधीन भवन में शीघ्र ही सीटी स्कैन मशीन को स्थापित किया जाना है। इस संबंध में सोमवार को निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि के रूप में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, एसडीएम एवं नगर परिषद प्रशासक विकास पंचौली, नगर परिषद कमिश्नर कौशल कुमार खटूमरा, नगर भाजपा अध्यक्ष कपिल चौधरी, जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राघव सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रोहित शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक जितेंद्र सिंघवी, नगर परिषद के सहायक अभियंता रिंकू सिंह आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर एसडीएम पंचौली एवं कमिश्नर खटूमरा ने निर्माणकर्ता एजेंसी के ठेकेदार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।