2688
views
views

सीधा सवाल। चित्तौडगढ़। चेटीचण्ड महोत्सव कार्यक्रम के तहत पूज्य सिंधी पंचायत व झुलेलाल युवा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय झुलेलाल प्रीमियर लीग-3 रात्री कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को रंगारंग कार्यक्रमो के
साथ इमेजिका टर्फ पर किया गया। मुख्य अतिथि उमेश देवनानी, अध्यक्षता वंदना वजिरानी
व विशिष्ट अतिथि महासचिव शंकर वंगानी, दिपक शर्मा, सुरेश चंचलानी व राजकुमार सोनी थे। आयोजक मण्डल के कपिल मलानी व कमल चंचलानी ने बताया की प्रतियोगिता का
फाईनल बाबु अगनानी के नेतृत्व वाली झुलेलाल टाईगर्स व ललित वंगानी की
कप्तानी वाली सिंधी टाईगर्स के मध्य खेला गया। देर रात्री तक चले फाईनल मेच में झुलेलाल टाईगर्स विजेता रही। समापन में अतिथियो द्वारा विजेताओ को पारितोषिक प्रदान किये गये।
इस अवसर पर चंद्रप्रकाश मलानी, अनिल हरियानी, हरिश अगनानी, दीपेश वंगानी, रवि मलानी, रिंकेश हरियानी, सुमीत अगनानी, हरिश गुरनानी, इंदु चंचलानी, किरण वंगानी, प्रिया शर्मा, आशा आहुजा, शारदा विधानी, कांता, दिक्षा, रेशम सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।