315
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। स्थानीय नगर निम्बाहेड़ा में घाणावार तेली (साहू) समाज द्वारा गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कृष्ण भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई जयंती हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की जयंती 25 मार्च को पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। साहू समाज की आराध्य देवी कर्मादेवी सेवा, त्याग और भक्ति समर्पण की देवी हैं। कर्माबाई की गौरव गाथा जनमानस में श्रद्धा तथा भक्तिभाव से वर्षों से चली आ रही है।
मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान में भी साहू समाज की ओर से जगह-जगह पर वक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई जयंती धूमधाम से मनाई गई । स्थानीय नगर निंबाहेड़ा में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी साहू समाज द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई जयंती पूर्ण रूप से तैयारी के साथ धूमधाम से मनाई गई समाज के सभी सदस्य परिवार सहित अपने-अपने प्रतिष्ठान का अवकाश रखते हुए सह परिवार सहित स्थानीय समाज के घाणावार तेली समाज श्री चारभुजा नाथ चैरिटेबल ट्रस्ट नोहरा पेच तलाई में एकत्रित हुए। सर्वप्रथम समाज द्वारा बैंड बाजे के साथ स्थानीय समाज के नोहरे से आराध्य देवता श्री चारभुजा नाथ को लेने के लिए नया बाजार पहुंचे जहां से भगवान श्री कृष्ण को अपने साथ बाजे गाजे के साथ लेकर पुन: नोहरे में आकर भगवान चारभुजा नाथ एवं भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की महा आरती की गई आरती के पश्चात मां कर्मा बाई जयंती जुलुस शोभा यात्रा शुभारंभ होकर डाक बंगला चौराहा पर स्वागत किया गया। स्वागत की कड़ी इस प्रकार रही। समस्त घाणावार तेली समाज द्वारा निकाले जाने वाली शोभायात्रा का निम्बाहेड़ा कांग्रेस परिवार द्वारा पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में दशोरा चौक पर स्वागत किया गया। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से पंचोली चौराहा पर स्वागत किया गया। उसके बाद स्वर्गीय भागीरथ शर्मा परिवार की ओर से चंदन चौक में स्वागत किया गया। उसके बाद मंडी चौराहा पर बाबा राम देव व्यायाम शाला की ओर से परशुराम सर्कल पर स्वागत किया गया। उसके बाद स्व कल्लू गेरोटिया कि स्मृति में उनके सुपुत्र मंजू सुरेश गेरोटिया एवं उनके सुपुत्र ललित कुलदीप समस्त गेरोटियां परिवार ओर से शास्त्री मार्केट महात्मा ज्योति बा फूले जाग्रति मंच माली समाज द्वारा रामद्वारा चौक में स्वागत अभिनंदन किया गया।
जुलूस में भाग लेने वाले समस्त समाज सदस्यों को भगवा ऊपरना औढाकर स्वागत करते हुए जुलूस में सम्मिलित होने को लेकर प्रस्थान किया। भव्य शोभा यात्रा का मार्ग रूट इस प्रकार जुलूस नगर के डाक बंगला रोड, पंचोली चौराहा, चंदन चौक, मंडी चौराहा, कारागाह मार्ग, श्री चारभुजा नाथ मंदिर नया बाजार, चित्तौड़ दरवाजा, मोती दरवाजा, मोती बाजार, शास्त्री मार्केट, रामद्वारा चौक, पिपलेश्वर महादेव, राईवाल चदन चौक चौराहा होते हुए पुन: समाज के नोहरे में पहुंचकर भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई भव्य जुलूस का समापन हुआ। जहां समाज की ओर से सामूहिक भोजन व्यवस्था की गई।