273
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में आइक्युएसी, संंस्कृत विभाग, भारतीय ज्ञान परम्परा केन्द्र और महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में "रामायण का सामाजिक जीवन पर सकारात्मक प्रभाव और भारतीय ज्ञान विज्ञान में योगदान" विषय पर आयोजित हुई निबन्ध प्रतियोगिता का समापन प्रतिभाओं के सम्मान समारोह के साथ हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ छात्राओं द्वारा सस्वर सरस्वती वन्दना और मंचासीन अतिथियों द्वारा दीपार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकड़ा ने बताया कि कुल 105 छात्राओं ने बड़े उत्साह से इस निबन्ध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया है। इसमें वाणिज्य संकाय से मानसी माहेश्वरी, दीपिका भांबी, मनीषा सौलंकी, विज्ञान संकाय से भूमिका पारीक, संगीता प्रजापत, हिमांशी कुमावत, स्नातकोत्तर से कृष्णा राणावत, डोना भांबी, अनिता साल्वी, एवं कला संकाय में संयुक्त रूप से रेणु माली-गौरी शर्मा, भूमिका साल्वी-सोनी खुशी रामनिवास, निकिता माली-संगीता चौहान क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष श्री अभय कुमार संचेती ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए सुनील जी भण्डारी और मुदित भण्डारी द्वारा संपादित रामायण पुस्तक का निःशुल्क वितरण सभी प्रतिभागी छात्राओं को किया गया है। संचेती जी ने यह भी बताया कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा आगामी दिनों में कन्या महाविद्यालय में एक चिकित्सा शिविर भी लगाया जायेगा जिसमें सामान्य चैक अप के साथ नेत्र जांच और अपेक्षित छात्राओं को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री रतन लाल जी मारु ने छात्राओं को पशु पक्षियों का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सब अपना कर्तव्य निर्वहन परम्परागत रूप से कर रहे हैं परन्तु आज का मानव अपनी मानवता भूलता जा रहा है, इस हेतु ऐसे विषयों पर निबन्ध प्रतियोगिता का होना बहुत सार्थक है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे भारतीय ज्ञान परम्परा केन्द्र के नोडल अधिकारी श्याम सुन्दर पारीक ने रामायण और विज्ञान विषय पर प्रकाश डालते हुए इसमें निहित सैन्य व्यूह, अभियांत्रिकी, मनोवैज्ञानिक व्यवहार आदि पक्षों के बारे में बताया। निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लेनी वाली सभी छात्राओं को महावीर इंटरनेशनल की तरफ से पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में सुनील भंडारी, जे.एल.टेलर, प्रकाश पोखरणा, सी.पी. जैन, डॉ सीएल महावर, रेखा मेहता, डॉ ज्योति कुमारी, रिंकी गुप्ता, जयश्री कुदाल, शंकर मीणा, गोपाल लाल कुमावत, कौशल, वन्दना शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।