294
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। समस्त विजयपुर गुर्जरगोड ब्राह्मण समाज कि उपस्थिति में गोतमालय पर बैठक हुई बैठक में गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज विजयपुर के अध्यक्ष पद पर पंडित राकेश शास्त्री , उपाध्यक्ष पद पर फतेह लाल शर्मा , कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेकशर्मा,सचिव पद पर राजेंद्र शर्मा (पप्पू )को निर्विरोध मनोनीत हुये।
इस अवसर पर निवृत्तिमान अध्यक्ष संजयजी शर्मा एवं निर्वतमान कोषाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ने गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा गोत्तम जयंती मनाने व साल भर का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर इस अवसर पर पंडित राकेश शास्त्री का अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष घनश्यामजी उपाध्याय एवं पूर्व कोषाध्यक्ष बालकृष्णजी ने नाम का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन पूर्व अध्यक्ष श्याम लाल शर्मा, जमनालालजी शर्मा एवं निवृत्तिमान अध्यक्ष संजय शर्मा ने समर्थन किया।
इस प्रकार अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन के रूप में पंडित राकेश शास्त्री को चुना गया। समाज के सभी बंधुओ द्वारा उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया समाज के सभी बांधों का पंडित राकेश शास्त्री ने आभार व्यक्त किया।
बैठक में गुर्जरगोड ब्राह्मण समाज एवं समाजके पूर्व अध्यक्ष जमनालाल शर्मा, शिवलालजी शर्मा घनश्यामजी उपाध्याय एवं विजयपुर सरपंच श्यामलाल शर्मा एवं वर्तमान अध्यक्ष संजय शर्मा एवं समाज के पुरोधा बालकृष्ण शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, रामचंद्र तिवारी , सत्यनारायण भट्ट साहब, प्रदीप शर्मा , शंभू लाल शर्मा, देवकिशन उपाध्याय, बृजेशजी शर्मा, उमाशंकर कंपाउंडर, किशन द्विवेदी, विष्णुजी द्विवेदी, धर्मेन्द्रजी भट्ट , राजेन्द्रजी तिवारी , रामेश्वर तिवारी, सत्यनारायणजी तिवारी एवं विपिन शर्मा सभी समस्त गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज बंधु उपस्थित थे।