1029
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले की बस्सी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोटर साईकिल पर सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 135 ग्राम ब्राउनशुगर को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं, वहीं बाईक पर सवार दूसरा व्यक्ति बाईक लेकर भाग गया।
जिला पुलिस सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिह एवं डीएसपी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण मे एसएचओ बस्सी मनीष वैष्णव पुनि व जाप्ता कानि. रामनिवास, नन्दकिशोर, विजेश व शंकर लाल द्वारा थाना क्षेत्र में सोनगरो की खेड़ी के पास नाकाबन्दी के दौरान एक बाईक पर सवार दो व्यक्तियों को रुकवाने का प्रयास किया तो एक आरोपी गंगरार थानांतर्गत जीवा नायको का खेडा निवासी 40 वर्षीय दाउ उर्फ दाउडिया पुत्र चतरा बंजारा को गिरफतार कर उसके कब्जे से 135 ग्राम ब्राउनशुगर (क्रूड) जब्त किया गया, मौके से एक आरोपी गंगरार थानांतर्गत जीवा नायको का खेडा निवासी रतनलाल पुत्र कनीराम बंजारा मोटर साइकिल से फरार हो गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया गया। जिससे विस्तृत अनुसंधान जारी है।