views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। हाल ही 22 मार्च 2025 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा अप्रतिम देशभक्त शौर्य के साक्षात् अवतार, महान योद्धा एवं भारत वर्ष की अखण्डता के लिए प्रतिबद्ध रहे मेवाड़ धरा जनमानस के श्रद्धा केन्द्र, हिंदूआ सूरज महाराणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में बुधवार को दोपहर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, मातृशक्ति, हिंदू जागरण मंच सहित मेवाड क्षत्रीय महासभा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगो ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को सोंपा। विश्व हिंदू परिषद के अनुसार राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा मेवाड गौरव महाराणा सांगा के विरूद्व की गई अभ्रद्र टिप्पणी के बाद लगातार मेवाड में विरोध के स्वर प्रखर हुऐ है और सांसद सुमन को बरखास्त करने सहित सख्त कार्यवाही की मांग लगातार उठ रही है, उसी क्रम में विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल, मातृशक्ति, मेवाड क्षत्रिय महासभा एवं हिन्दु जागरण मंच के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ एवं सनातनी लोगों ने शेखावत सर्कल पर एकत्र होकर राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन के विरूद्व नारेबाजी करते हुऐ उनको राज्य सभा से बरखास्त करने सहित सख्त कार्यवाही व आपराधिक मुकदमा करने की मांग करते हुऐ पुतला फुंका तत्पश्चात नारे बाजी करते हुऐ जुलुस के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहूचे ओर महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सोंपा।