777
views
views

सीधा सवाल। कपासन। मेवाड़ के महान शासक महाराणा सांगा के संबंध में विगत दिनों समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा दिए गए विवादित बयान का संपूर्ण देश में हिंदू संगठनों द्वारा आक्रामक विरोध दर्ज करवाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में स्थानीय हिंदू संगठनों के पदाधिकारीयो ने बुधवार को सपा सांसद रामजी लाल के वक्तव्य की कड़े शब्दों में निंदा की।विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ जिला उपाध्यक्ष दिलीप बारेगामा,बजरंग दल जिला सह संयोजक रोहित सिंह राजपूत, विश्व हिंदू परिषद कपासन प्रखंड मंत्री गोपाल कृष्ण काबरा,विश्व हिंदू परिषद कपासन प्रखंड अध्यक्ष मुकेश जागेटिया,विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष
कमलेश वैष्णव,विश्व हिंदू परिषद कपासन संरक्षक लाल चाष्टा ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर बताया कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा मेवाड़ के महान शासक महाराणा सांगा के संबंध बारे में दिया गया विवादित बयान अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य है। यह बयान तुष्टिकरण की सभी सीमाओं को लांगने वाला है और ऐतिहासिक तथ्यों के विरुद्ध है। इस प्रकार के बयान न केवल समाज में गलत संदेश फैलाते हैं।बल्कि यह हमारे गौरवमयी इतिहास एवं गरिमा को भी ठेस पहुँचाते है। इस बयान से पूरे देश में सर्व हिंदू समाज की भावनाओ को गहरा आघात लगा है।हिंदू संगठनों के पदाधिकारीयो ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन की सदस्यता को समाप्त करने के साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की।