1260
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गौतम जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर सदर थाना के पीछे स्थित गौतमेश्वर महादेव मंदिर, मोहन नगर पर भोलेनाथ के मुख्य आतिथ्य में तैयारी बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से कमेटियाँ गठित की जाकर कार्य विभाजन किया गया।
गौतमेश्वर महादेव महर्षि गौतम प्राकट्य महोत्सव समिति ने बताया कि नववर्ष एवं गौतम जयंती की पूर्व संध्या 29 मार्च शाम को गौतमेश्वर महादेव मंदिर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। 30 मार्च को सुबह साढ़े 7 बजे से 9 बजे तक समस्त नवसंवत्सर की बधाई देते हुए नीम, काली मिर्च, मिश्री प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसके पश्चात् लालजी का खेड़ा स्थित नंदिनी गौशाला पर गौ सेवा होगी तत्पश्चात् गौतमेंश्वर महादेव मंदिर पर हवन, पूजन, अभिषेक किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक गौतमेश्वर महादेव मंदिर पर गौतम पुत्रियों द्वारा फाग महोत्सव व भजन कीर्तन होंगे। सायं 5 बजे से 6 बजे तक समाज के पुरोधाओं मार्गदर्शकों, श्रेष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा साथ ही महोत्सव में आमंत्रित समस्त गुर्जरगौड़ ब्राह्मण परिवारों का परिचय कार्यक्रम होगा तत्पश्चात महाप्रसादी होगी।
महोत्सव को लेकर गौतमेश्वर महादेव मंदिर पर आकर्षक लाइट, श्रृंगार और सजावट की जाएगी। कार्यक्रम हेतु ड्रेस कोड निश्चित किया गया जिसमें पुरुष सफेद वस्त्र एवं महिलाएँ चुनड़ पहनकर सम्मिलित होंगी।