1008
views
views

सीधा सवाल। कपासन। पंचायत पुनर्गठन को लेकर तेजखेड़ा के ग्रामीणों ने विरोध करते हुए उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा एवं अपनी मांग रखी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजखेड़ा वर्तमान में ग्राम पंचायत उचनार खुर्द का हिस्सा है। सरकार के नए प्रस्ताव में इसे भीमखंड पंचायत में शामिल करने की योजना है। ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव उचनारखुर्द से केवल 1.5 किलोमीटर दूर है। वहीं भीमखंड की दूरी चार किलोमीटर है।ग्रामीणों ने बताया कि तेजखेड़ा उचनार कला का मजरा है और कोई राजस्व ग्राम नहीं है। गांव की आबादी और कृषि भूमि उचनार कला के अधीन आती है। भीमखंड पंचायत में जुड़ने से तहसील मुख्यालय जाने के लिए पहले भीमखंड और फिर कपासन का चक्कर लगाना पड़ेगा।अभी वर्तमान में गांव में केवल प्राथमिक विद्यालय है। उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को उचनार खुर्द जाना पड़ता है। भीमखंड में जाने से छात्रों को परेशानी होगी। इस अवसर पर शंकर लाल जाट, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस सचिव दिनेश गाडरी, जमना लाल गाडरी, नारायण लाल, मिठू लाल, बद्री लाल जाट, सोहन लाल जाट, विनोद, देवी लाल, भेरू लाल शंकर लाल समेत कई ग्राम वासी मौजूद रहे।