4494
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रति वर्ष होनहार विद्यार्थियों हेतु आयोजित होने वाली नवोदय विद्यालय परीक्षा में निजी विद्यालयों का दबदबा जारी रहा है ।इस वर्ष भी घाटा क्षैत्र के तीन निजी विद्यालयों से छः विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिसमें न्यू संस्कार उच्च माध्यमिक विद्यालय बांगेडा घाटा के तीन बच्चे निर्मला पुत्री शोभा लाल रेगर निवासी बांगेड़ा घाटा ,भगत पुत्र मुकेश एरवाल निवासी बड़ावली एवं क्रिशराज पुत्र अम्बा लाल भील निवासी बांगेडा घाटा तथा ज्ञानज्योति माध्यमिक विद्यालय से दो बच्चे रितिका पुत्री दशरथ धाकड़ निवासी मेलाना एवं देवराज पुत्र कमलेश सालवी निवासी अमरपुरा एवं सोनल माध्यमिक विद्यालय कनेरा से कपिल पुत्र अशोक कुमार राठौड़ निवासी कनेरा का चयन हुआ है। विद्यार्थियों के चयन पर कनेरा सरपंच रामचंद्र मालवीय, पूर्व सरपंच तुलसीराम बीर, भंवरलाल बीर एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य किशनलाल मेष सहित क्षैत्र वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।