3570
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के भादसोड़ा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति के क़ब्जे से 203 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर जोधपुर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी भादसौड़ा घेवरचन्द के नेतृत्व मे थाने के एएसआई अमीचन्द, कानि. संदीप कुमार, विरेन्द्र सिंह, सुशील कुमार, हरनन्दी व भैरूलाल द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक सदिग्ध व्यक्ति जोधपुर जिले के पीपाड सीटी थानांतर्गत बोरानो का बास चिरडाणी निवासी 28 वर्षीय दिलीप पुत्र सुजाराम जाट की तलाशी ली गई तो दिलीप के कब्जे से 203 ग्राम अवैध अफिम मिली, जिसको जब्त कर आरोपी दिलीप को गिरफ्तार किया गया एंव प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।