273
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रंगतेरस के अवसर पर संकल्प दिव्यांग पुनर्वास गृह में आवासित बच्चों के साथ जाजम इंटरनेशनल परिवार ने खेली होली ।
संस्थान के अध्यक्ष राम गोपाल ओझा ने बताया कि जाजम इंटरनेशनल परिवार के सदस्य जो अपनी हर खुशी एवं उत्सव दिव्यांग बच्चों के साथ सेलिब्रेट करता है, इसी क्रम में आज रंगतेरस पर होली का त्योहार भी इन दिव्यांग बच्चों के गुलाल लगाकर उनके साथ डांस, म्यूजिक, विभिन्न प्रकार की मनोरंजक गतिविधियां की जिससे इन दिव्यांगजन के चेहरे खुशी से झूम उठें। बच्चों के संग अभय रेखा नाहर, ओमप्रकाश मनिता तोषनीवाल, लोकेश सोनी कुलदीप बजाज, हेमेंद्र टोंग्या, स्वदेश दायमा अल्बर्ट अंशु फील्ड आदि ने मिठाई, फल आदि खाए एवं बच्चों को उपहार भी प्रदान किए।