1008
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। डिपो की बेगूं-उदयपुर वाया-चित्तौड़गढ़, कपासन, फतहनगर, मावली जो कपासन साढ़े पांच बजे पहुंचकर उदयपुर जाने वाली रोडवेज बस पिछले करीब दस दिनों से बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और यात्रियों को मजबूर होकर अवैध वाहनों में सफर करना पड़ रहा है। जबकि इस मार्ग पर पर्याप्त यात्री भार है फिर रोडवेज प्रशासन आंखे मूँदे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बस का संचालन पूर्व में भी बंद होने पर स्थानीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने डिपो मैनेजर से संपर्क कर चालू करवाया था। कुछ दिनों पश्चात् रोडवेज प्रशासन ने पुनः उक्त बस को बंद कर दिया जिस पर स्थानीय बार एसोसिएशन कपासन के अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव ने जनहित प्रार्थना पत्र ताल्लुका विधिक सेवा समिति के समक्ष पेश किया जिस पर समिति के अध्यक्ष एवं अपर जिला न्यायाधीश डा.महेन्द्र सोलंकी ने संज्ञान लेकर रोडवेज प्रबंधकों को तलब किया था और गाड़ी नियमित रूप से चलाने के लिए निर्देश भी दिये। इसके पश्चात् भी रोडवेज प्रशासन की हठधर्मिता और निजी वाहनों से मिली भगती के कारण उक्त बस को बार-बार बंद किया जा रहा है। इस संबंध में यात्रियों ने चित्तौड़गढ़ रोडवेज प्रशासन के खिलाफ आरएसआरटीसी पोर्टल पर शिकायतें भी दर्ज कराई है।