273
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शिक्षा विभाग के अंतर्गत ब्लॉक चित्तौड़गढ़ की विद्यालय विकास समिति एवं विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के चयनित अध्यक्षों की एकदिवसीय कार्यशाला पंचायत समिति सभागार में संपन्न हुई। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में विकास अधिकारी चित्तौड़गढ़ समुद्र सिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लाल सोमानी की अध्यक्षता में यह कार्यशाला विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विद्यालय विकास में समग्र योगदान एवं आदर्श विद्यालय के सपने को सरकार करने के संबंध में किस प्रकार से अध्यक्ष की भूमिका हो सकती है। इस पर विचार विमर्श किया गया। विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालय आम नागरिकों की भावना के अनुरूप किस प्रकार से छात्रों का सर्वोत्तम विकास कर सके इस प्रकार के केंद्र बिंदु बने उन्होंने विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की विकास कार्यों की बात करते हुए छात्र-छात्राओं हेतु शौचालय विद्यालय चारदीवारी अतिक्रमण एवं विभिन्न भौतिक विकास कार्यों की ओर सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों एवं शहरी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश प्रदान करते हुए प्रत्येक शिक्षक स्वयं प्रेरणा से कार्य करें यह मंत्र प्रदान किया। अपार आईडी एनपीसीआई आपनी लाडो योजना समान परीक्षा बोर्ड परीक्षा नामांकन वृद्धि उपचारात्मक शिक्षण छात्र विकास में खेलों की भूमिका आदि बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विभिन्न समस्याओं का समाधान करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं को छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने में विद्यालय की भूमिका किस प्रकार हो यह सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया। बैठक में संदर्भ व्यक्ति ओम प्रकाश पालीवाल ने जनप्रतिनिधियों एवं अध्यक्ष की भूमिका के बारे में अपना प्रेजेंटेशन दिया।