315
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पुलिस लाइन के पास स्थित महाराणा प्रताप बहुउद्देशीय लॉ कॉलेज , चित्तौडग़ढ़ में महाविद्यालय परिसर में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस. डी. व्यास ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय स्टाफ, एलएल. एम. , पीजी डीएलएल, एलएल.बी. त्रिवर्षीय कोर्स के विद्यार्थियों ने बड़ी धूमधाम से होली मनाई। सभी ने एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर होली खेली। होली के गीतों के साथ तलेरा खाते हुवे सभी ने जमकर आनंद लिया। छात्र- छात्राओ ने चंग बजाते हुवे नृत्य व कवितायेँ प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्राचार्य ने भारत में आयोजित होने वाले विभिन्न त्योहारों के साथ साथ होली पर्व मनाने का महत्व समझया।
इस अवसर पर विधि व्याख्याता डॉ. सुखदेव रेबारी, डॉ. पूजा राजोरा ,सुलक्षणा सांचोरा, निशांत पुरोहित , मुकेश कुमार टेलर स्टाफगण टीनू चुण्डावत , दीपक पारीक , सुमित उपाध्याय , दीपमाला कुमावत उपस्थित रहें।