1659
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के महावीर कॉलोनी स्थित श्री काली कल्ला गातोड़ धाम में नवरात्रा महोत्सव मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए मंदिर के महंत शांतिलाल शर्मा ने बताया कि श्री काली कल्ला गतोड़ धाम महावीर कॉलोनी चित्तौड़गढ़ में नवरात्रि महोत्सव 30 मार्च रविवार से 7 अप्रैल सोमवार तक आयोजित होगा। चैत्र नवरात्रा के अवसर पर घट स्थापना रविवार को प्रातः 11 बजे रुद्राभिषेक के साथ होगी तथा दोपहर 12:15 से दोपहर 2 बजे तक गादी का समय रहेगा। दोपहर 3:15 बजे नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं रुद्राभिषेक एवं यज्ञ किया जाएगा एवं 9 दिन श्री कल्ला राठौड़ की गादी लगेगी।