1554
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा।
रंग तेरस के पर्व के अवसर पर अभिभाषक संघ निंबाहेड़ा के तत्वाधान में स्वराग म्यूजिकल ग्रुप के सहयोग से न्यायिक अधिकारी अधिवक्तागण और न्यायिक कर्मचारियों ने हर्ष और उल्लास से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीजे प्रथम राजकुमार चौहान, एडीजे द्वितीय कुसुम सूत्रकार, एसीजेएम प्रथम पलाश मीणा एसीजेएम द्वितीय सुमन मीणा एवं उपखंड अधिकारी विकास पंचोली शामिल हुए। सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी और जमकर रंग और गुलाल उड़ाया। कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों का स्वागत कमलेश श्रीमाली अध्यक्ष ऋषभ कुमार सेठिया उपाध्यक्ष अब्दुल कलाम सचिन कौशल महेश्वरी और संदीप छाजेड़ ने किया। वही कार्यक्रम में शामिल होने वाले कलाकारों का स्वागत लक्ष्मण सिंह बडोली सुधीर कुमावत रणवीर सिंह हरीश वैष्णव रामेश्वर लाल धाकड़ बाबूलाल धाकड़ अमरचंद धाकड़ गजेंद्र सिंह कपिल कदम महावीर जैन और अंकुश तिवारी ने किया। कार्यक्रम के दौरान स्वराग म्यूजिकल ग्रुप केअध्यक्ष विमल जेतावत, रमेश सुथार , दीपेश जांगिड़, दीपक वर्मा ,संदीप ,कैलाश तोलम्बिया, संचिता सेन ,अभिजित सेन, भूमिका ,कपिल भार्गव, राकेश गुप्ता शहीद कई सदस्यों ने सुमधुर संगीत प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों को मोहित कर दिया। न्यायालय परिसर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में हर्ष उल्लास के साथ सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर और संगीत के सम मधुर स्वरों पर कार्यक्रम का आनंद लिया।